COVID-19 : दिल्ली में घटी Corona संक्रमण की दर, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में हुई वृद्धि

Webdunia
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (20:43 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) की संक्रमण दर में पिछले एक हफ्ते में गिरावट आई है। शहर में 26 नवंबर को संक्रमण दर 8.65 प्रतिशत थी जो कि 2 दिसंबर को 5 प्रतिशत पर आ गई लेकिन इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में हर दिन करीब 100 निषिद्ध क्षेत्र जुड़े और बुधवार को इनकी संख्या 5772 हो गई। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 3944 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5.78 लाख से अधिक हो गई जबकि 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9342 हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक शहर में मंगलवार को 78,949 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 36,370 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गई। संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर के बाद से संक्रमण दर में गिरावट आने लगी। शहर में 26 नवंबर को संक्रमण दर 8.65 प्रतिशत और 5475 नए मामले आए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है और अगले कुछ दिनों में इसके पांच प्रतिशत से कम होने की संभावना है। आंकड़ों के मुताबिक, 27 नवंबर को 5229 निषिद्ध क्षेत्र थे और एक दिसंबर को इनकी संख्या बढ़कर 5669 हो गई।

निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि को लेकर पूछे गए सवाल पर जैन ने कहा था कि सरकार की नीति के मुताबिक जिन स्थानों पर तीन या उससे अधिक मामले आते हैं, उन्हें निषिद्ध क्षेत्र बना दिया जाता है। शहर में बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,302 थी और मंगलवार को 31,769 उपचाराधीन मरीज थे। दिल्ली में 11 नवंबर को सबसे ज्यादा 8593 मामले आए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख