कोलकाता। कोलकाता में एक बस को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड टीकाकरण केंद्र में तब्दील किया गया है, जो सब्जी और मछली विक्रेताओं समेत प्राथमिकता समूह में आने वाले लोगों को टीका लगाने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों में जाएगी।
राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवहन विभागों के सहयोग से गुरुवार को 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' पहल शुरू की गई। विभिन्न बाजारों में प्राथमिकता वाले समूहों को टीका लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा वातानुकूलित बस उपलब्ध कराई गई है।
हकीम ने पोस्ता बाजार में इस पहल की शुरुआत करने के बाद कहा, चूंकि ये लोग कई घंटों के लिए अपने काम को छोड़कर टीकाकरण केंद्र नहीं जा सकते, इसलिए हमने इस सुविधा को उनके पास तक पहुंचाने का फैसला किया।पोस्ता बाजार शहर में सब्जियों और किराने के सामान का सबसे बड़ा थोक बाजार है।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बसों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, कई बसें उपलब्ध हैं और इनका इस्तेमाल कर हम बाजारों में भी लोगों को टीका लगा सकते हैं।(भाषा)