Corona virus संकट, इटली जाएगा भारतीय चिकित्सा दल

Webdunia
बुधवार, 11 मार्च 2020 (18:30 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोरोना वायरस (Corona virus) से प्रभावित होने के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के प्रयासों के बारे में बुधवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार विश्व के किसी भी भाग में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इटली में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए जल्द ही चिकित्सा दल भेजा जाएगा।

जयशंकर ने ईरान में कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों से भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के प्रयासों पर उच्च सदन में स्वत: आधार पर दिए गए अपने एक वक्तव्य में कहा कि इस वायरस से प्रभावित इटली में भी भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि गुरुवार तक इटली के लिए चिकित्सा दल भेजा जाएगा। जयशंकर के बयान के बाद स्पष्टीकरण मांगते हुए कांग्रेस के एके एंटनी सहित अन्य सदस्यों ने इटली के मिलान में फंसे 100 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की सरकार मांग की।

इस पर जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप की मौजूदा स्थिति को देखते हुए किसी भी व्यक्ति की स्वदेश वापसी के लिए संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र की अनिवार्यता का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इटली में वायरस के संक्रमण को देखते हुए वहां की सरकार अपने नागरिकों को प्राथमिकता दे रही है, इसलिए अन्य देशों के नागरिकों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र मिलने में विलंब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सरकार जल्द ही इटली के लिए भी चिकित्सा दल भेज रही है। इससे पहले बयान में जयशंकर ने बताया कि सरकार ने 6 सदस्यीय चिकित्सा दल ईरान भेजा है। इस दल की मदद से वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के नमूने एकत्र कर परीक्षण कराया जा रहा है। अब तक 108 नमूना परीक्षण की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। इनमें से 58 नागरिकों को 10 मार्च को ईरान से भारत वापस लाया गया।

उन्होंने बताया कि अभी 529 नमूनों परीक्षण की रिपोर्ट आना बाकी है। इनकी भी स्वदेश वापसी शीघ्र होगी। उन्होंने ईरान में लगभग 6000 भारतीय नागरिक हैं। इनमें से 1100 तीर्थयात्री, 300 छात्र, 1000 मछुआरे और अन्य लोग शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

अगला लेख