Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पेन में कोरोना वायरस से 394 और लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पेन में कोरोना वायरस से 394 और लोगों की मौत
, रविवार, 22 मार्च 2020 (20:57 IST)
मैड्रिड। कोरोना वायरस स्पेन में रविवार को 394 और लोगों को  मौत की नींद सुला दिया। इटली के बाद यूरोप में इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इस देश में मृतकों की संख्या 1,720 पहुंच गई। पिछले दिन के मुकाबले में इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 3,646 या 14.6 प्रतिशत बढ़कर 28,572 हो गई। अधिकारियों ने आने वाले दिनों में संक्रमण के और बढ़ने की चेतावनी दी है।
 
ईरान में 129 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 1,685 पर पहुंचा : ईरान में कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों लोगों का आंकड़ा 1,685 पर पहुंच गया है। ईरान में अब तक 21,638 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
 
ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहांपौर ने रविवार को टेली कांफ्रेसिंग के जरिए यह जानकारी दी। इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता ने महामारी से लड़ने के लिए अमेरिकी सहायता की पेशकश ठुकरा दी थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि विषाणु अमेरिका निर्मित हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनियाभर में Corona virus संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामले, 13 हजार से ज्यादा की मौत