Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona virus से देश में 7 लोगों की मौत, 360 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus से देश में 7 लोगों की मौत, 360 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
, सोमवार, 23 मार्च 2020 (00:55 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है जबकि विभिन्न हिस्सों में रविवार को नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 360 पहुंच गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के 1-1 मामले सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल 360 मामलों में 329 का इलाज चल रहा है जबकि 24 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश जा चुके हैं एवं सात लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमितों में 41 विदेशी हैं।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए हैं। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 67 पहुंच गई है, जिनमें 3 विदेशी हैं। दूसरे स्थान पर 52 मामलों के साथ केरल है, जिनमें 7 विदेशी शामिल हैं।
 
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 29, उत्तर प्रदेश में 27 मामले सामने आए हैं और दोनों राज्यों के आंकड़ों में एक-एक विदेशी नागरिक शामिल है।मंत्रालय ने बताया कि तेलंगाना में 11 विदेशी सहित 22 और राजस्थान में 2 विदेशी सहित 24 मामले आए हैं। हरियाणा में 14 विदेशियों के साथ कुल 21 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कर्नाटक में कुल संक्रमितों की संख्या 26 है।
 
इसी प्रकार पंजाब में 21, गुजरात 18, लद्दाख में 13 और तमिलनाडु में सात मामले आए हैं जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। चंडीगढ़ और आंध्रप्रदेश में पांच-पांच मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में 4-4 मामले सामने आए हैं।
webdunia
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तराखंड में 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में 2-2 मामले सामने आए हैं जबकि पुडुचेरी एवं छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। मंत्रालय ने बताया कि देशभर के हवाई अड्डों पर 15,17,327 यात्रियों की जांच की गई है।
 
नोएडा में मां-बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित : यहां के सेक्टर-2 स्थित एक कंपनी में काम करने वाला युवक और उसकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि युवक कंपनी के काम से डेनमार्क गया था।

वहां से लौटने के बाद घर पर रहा। उन्होंने बताया कि युवक व उसकी मां को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में भर्ती किया गया है। जांच में दोनों संक्रमित पाए गए हैं।
 
मां और बेटे के संक्रमण ग्रस्त होने के बाद कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या जनपद गौतमबुद्धनगर में बढ़कर 8 हो गई है। शनिवार को भी ग्रेटर नोएडा के अल्फा-वन सेक्टर में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
 
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के आदेश के बाद अल्फा-वन सेक्टर को 23 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। वहां पर जिला प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर को सैनेटाइज करने में जुटे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 2 और लोग Corona पॉजिटिव, कुल 6 मामले हुए, 9 जिलों में लॉकडाउन