Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस से मौत और संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट, जानिए क्या है इन 10 राज्यों का हाल...

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस से मौत और संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट, जानिए क्या है इन 10 राज्यों का हाल...
, रविवार, 6 जून 2021 (08:41 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर अब कम होता नजर आ रहा है। पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में गिरावट आई है। कोविड-19 के शनिवार को तमिलनाडु में 21,410, महाराष्ट्र में 13,659, गुजरात में 996 और गोवा में 567 नए मामले सामने आए। हालांकि मई की तुलना जून में मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आई है। जानिए क्या है इन 10 राज्यों का हाल...
 
-तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 21,410 नए मामले सामने आए हैं और 443 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.16 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,571 हो गई।
-कर्नाटक में कोविड-19 के 13,800 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,83,314 हो गई। वहीं 365 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,260 हो गई।
-महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 13,659 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 10 मार्च से अब तक का सबसे कम है। वहीं, वायरस ने 300 और लोगों की जिंदगी ले ली। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,19,224 और मृतकों की संख्या बढ़कर 99,512 हो गई है।

-आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 10,373 नए मामले दर्ज किए गए।
-ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 7,395 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 8 लाख के आंकड़े को पार कर गई।
-बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,007 नए मामले सामने आए। वहीं इस अवधि में 21 और मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, इसके बावजूद राज्य में महामारी के हालात में स्थिरता आई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.90 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

-राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शनिवार को 942 नये मामलें सामने आये जबकि इससे 32 मरीज़ों की और मौत हो गई।
-गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 996 नए मामले दर्ज किए गए। लगातार 32 वें दिन अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक।
-हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। राज्य में कोरोना के 723 नए मामले आए जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 761637 हो गई।
-मध्यप्रदेश में 718 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस महामारी ने 38 लोगों की जान ले ली। वहीं प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 11,344 हो गए। इस महामारी की चपेट में आए 2225 लोग आज स्वस्थ होकर घर चले गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में 95 रुपए पार