दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर तेज, केंद्र ने आप सरकार को दिए निर्देश

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (21:53 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर अपने वेग पर आ रहा है और पिछले 24 घंटों में 2737 नए मामले आए जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 922 पर पहुंच गई। इस बीच अनलॉक-4 के तहत 9 सितंबर से पब और बार खोलने के लिए  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने परिचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी। दिल्ली में कल 2 माह के अंतराल के बाद वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे। 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
ALSO READ: 'वंदे भारत' मिशन के तहत 13 लाख भारतीय आए स्‍वदेश
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर केन्द्र सरकार भी लगातार एक्शन में जुटी है।गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दिल्ली में अचानक मामले बढ़ना चिंता का विषय है।
 
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को कोरोना से बचाव के लिए कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की 'दूसरी लहर' नहीं है, राष्ट्रीय राजधानी को कभी कोरोनावायरस ने छोड़ा ही नहीं था।
 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को आए आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में 2737 नये मामले सामने आए। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,82,306 पहुंच गई है ।
ALSO READ: Covid-19 : देश के 5 राज्यों में Corona का सबसे ज्यादा कहर, 70 प्रतिशत मौतें यहीं पर
पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4500 हो गई है। इसी अवधि में 1528 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,60,114 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 32 हजार से अधिक रिकॉर्ड 32,834 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर 87,861 जांच हुई है तथा अब तक 16,69,352 जांच की जा चुकी है।
 
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1190 की छलांग लगाकर 17 हज़ार के पार 17,692 पर पहुंच गए हैं। कंटेनमेंय जोन की संख्या 38 और बढ़कर 922 पर पहुंच गई है। आज 1528 मरीज ही ठीक हुए। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर कल के 88.31 प्रतिशत से घटकर 87.32 प्रतिशत रह गई।
9 सितंबर से खुलेंगे पब और बार : अनलॉक -4 के तहत 9 सितंबर से पब और बार खोलने के लिए गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने परिचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी। इसके अनुसार कंटेनमेंट में बार नहीं खुलेंगे।
ALSO READ: Covidivorce: 24 घटों के ‘हम साथ-साथ हैं’ ने बढ़ा दिया ‘कपल्‍स के सेपरेशन’ का आंकड़ा
बार में केवल बिना लक्षणों वाले (एसिम्प्टोमैटिक) कर्मियों और ग्राहकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। बार की स्वीकृत सीटों की क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।

इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पब और बार फिर से खोलने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 9 सितंबर से राजधानी के होटल, रेस्तरां और क्लब मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर पूर्व की तरह अब शराब परोस सकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख