Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 in India : 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए मामले, तीन हफ्तों में तीन गुना बढ़े केस, मौत की दर में भी 51% का इजाफा

हमें फॉलो करें COVID-19 in India : 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए मामले, तीन हफ्तों में तीन गुना बढ़े केस, मौत की दर में भी 51% का इजाफा
, सोमवार, 29 मार्च 2021 (11:00 IST)
नई दिल्ली। भारत मार्च में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। होली के त्योहार को देखते हुए कई राज्यों में कड़ी पाबंदियां हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हुई।  291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है। देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए जो कि पिछले साल 11 अक्टूबर से लेकर अब तक की अवधि में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,13,319 सैंपल कल टेस्ट किए गए। आज होली को देखते हुए कई राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की तैयारी करने को कहा है। भारत में तीन हफ्तों में नए मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई।
मौतों के मामले में 51 प्रतिशत का उछाल : देश में कोरोना के मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है। अब साप्ताहिक मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। इस हफ्ते कोरोना के मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 1.3 लाख मामलों की बढ़त दर्ज की गई है। ये उछाल 51 फीसदी ज्यादा है। मौतों के मामले में भी 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
 
देश में अक्टूबर के बाद मार्च 22 से 28 के बीच यानी एक सप्ताह में 3.9 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले सप्ताह 15 से 21 मार्च को उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। इसके साथ ही पिछले सप्ताह में 67 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। पिछले कुछ हफ्तों में महामारी की शुरुआत के बाद से मामलों में सबसे तेज वृद्धि देखी हुई है।
 
महाराष्ट्र में 47 लोग हिरासत में : महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक रिसॉर्ट पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिये 47 लोगों को हिरासत में ले लिया।
webdunia
बोइसर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अलेवाडी इलाके में स्थित रिसॉर्ट में रविवार रात की गई छापेमारी के दौरान पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने रात्रि कर्फ्यू और अन्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता पाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रिसॉर्ट के कर्मियों तथा ग्राहकों समेत 47 लोगों को भारतीय दंड संहिता और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया।
 
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अधिकारियों को दंड संहिता प्रक्रिया की धारा 144 लागू करने का शुक्रवार को आदेश दिया था। इसके तहत राज्य में 28 मार्च से रात के समय पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी है।
 
मुख्यमंत्री ने आगाह किया था कि अगर लोगों ने कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि पालघर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 49,283 मामले सामने आए चुके हैं। 1,221 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र : पालघर में रिसॉर्ट में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 47 लोग हिरासत में