Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में कोरोनावायरस एंडेमिक स्टेज में, क्या होता है इसका मतलब

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में कोरोनावायरस एंडेमिक स्टेज में, क्या होता है इसका मतलब
, बुधवार, 25 अगस्त 2021 (12:35 IST)
भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। एक खबर के अनुसार भारत में कोरोनावायरस एंडेमिक अवस्था में जा सकता है तथा तीसरी लहर के बारे में अभी कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है।

 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हुआ है तथा  वैक्सीन के 55 करोड़ से अधिक सिंगल या डबल डोज लगाए जा चुके हैं। दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भारत के बारे में एक बड़ी खबर मिली है।
 
यहां की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन ने कहा है कि भारत में कोविड अब एंडेमिक स्टेज में जा सकता है और इसका मतलब यह है कि वायरस के फैलाव की प्रकृति अब स्थानीय हो सकती है। जबकि इसके विपरीत जनसंख्या का बड़ा हिस्सा पैनडेमिक में वायरस की चपेट में आता है। यानी कि उतार-चढ़ाव के साथ भारत के अलग-अलग हिस्सों में कोविड केस नजर आएंगे।
 
उन्होंने विश्वास जताया कि 2022 के अंत तक भारत टीकाकरण के मामले में शानदार कामयाबी हासिल कर लेगा। अगर 70 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया तो भारत सामान्य अवस्था की तरफ लौट जाएगा। तीसरी लहर के बारे में उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब में सियासी संकट : देहरादून पहुंचे 4 बागी मंत्री, हरीश रावत से करेंगे मुलाकात