औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,673 नए मामले सामने आये और 18 मरीजों की मौत हो गई।
मराठवाड़ा के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1128 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद जालना में 452 नए मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गई।
बीड में 248 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। परभणी में 147 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। नांदेड़ में 452 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
लातूर में 141 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 91 मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उस्मानाबाद में 52 मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार शादी में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे, वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा सभी ऑफिस में उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई। वहीं 131 और मरीजों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई।