Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में कोविड-19 के 25,404 नए मामले, 24 घंटे में घटे 12,062 एक्टिव मरीज

हमें फॉलो करें देश में कोविड-19 के 25,404 नए मामले, 24 घंटे में घटे 12,062 एक्टिव मरीज
, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (12:53 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 रह गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,062 मामलों की कमी आई। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वरा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 339 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,213 हो गई। देश में अभी तक कुल 3,24,84,159 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,44,44,967 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,30,891 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 81 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।
 
webdunia
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 
देश में पिछले 24 घंटे में जिन 339 लोगों की मौत हुई, उनमें से हरियाणा के 121, केरल के 99 और महाराष्ट्र के 27 लोग थे। हरियाणा की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक वीणा सिंह ने बताया कि आंकडों के पुन:मिलन के बाद सोमवार को संक्रमण से मौत के 121 मामले सामने आए।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,43,213 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,38,169, कर्नाटक के 37,517, तमिलनाडु के 35,190, दिल्ली के 25,083, उत्तर पद्रेश के 22,883, केरल के 22,650 और पश्चिम बंगाल के 18,587 लोग थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान पर घिरे अमेरिका ने कहा, अब और युद्ध नहीं लड़ सकता