Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus India Update : 24 घंटे में कोरोना से 15,102 संक्रमित, 278 की मौत

हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update : 24 घंटे में कोरोना से 15,102 संक्रमित, 278 की मौत
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (10:12 IST)
नई दिल्ली। भारत में गत एक दिन में कोविड-19 के 15,102 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,67,031 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,64,522 रह गई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 278 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई। देश में अभी 1,64,522 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.38 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय के मुताबिक यह लगातार 17वां दिन है जब रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या एक लाख से कम है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 16,553 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में 9 बजे तक 9.1 फीसदी मतदान, साक्षी महाराज बोले- जनता मोदी और योगी की दीवानी (Live Updates)