Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, केरल में मौत के आंकड़ों ने भी डराया...

हमें फॉलो करें भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, केरल में मौत के आंकड़ों ने भी डराया...
, शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (10:59 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई। देश में कोविड-19 से 16,326 नए मामले सामने आए, 666 मरीजों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गई, जो 233 दिनों में सबसे कम है। केरल ने भी अपना बैकलॉग क्लियर करते हुए कोरोना से 563 लोगों की मौत का आंकड़ा जारी किया। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के एक दिन में 16,326 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गई है। जान गंवाने से मतकों की संख्या 4,53,708 पर पहुंच गई है।
 
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,017 मामलों की कमी आई है। शुक्रवार को संक्रमण के लिए 13,64,681 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,84,31,162 दर्ज की गई है।
 
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गई है जबकि मत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 101.30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

क्या है केरल का हाल: केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 9 हजार 361 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 99 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 48,88,678 हो गए तथा मृतकों की संख्या 27,765 पर पहुंच गई। शुक्रवार को 9,401 लोग ठीक हो गए। अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 47,88,629 लोग ठीक हो चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में 400 से ज्यादा पर्यटक फंसे, सुन्दरढूंगा घाटी में 5 ट्रैकरों की मौत, पिंडारी से 42 को सुरक्षित निकाला