Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना का कहर, 1 दिन में 55 फीसदी मामले बढ़े, 4 गुना मौत

हमें फॉलो करें कोरोना का कहर, 1 दिन में 55 फीसदी मामले बढ़े, 4 गुना मौत
, बुधवार, 5 जनवरी 2022 (10:40 IST)
नई दिल्ली। देश में एक कोरोना विस्फोट से हड़कंप मच गया है। 1 दिन में नए मरीजों की संख्‍या में 55 फीसदी इजाफा हुआ है तो मृतकों की संख्‍या में भी 4 गुना वृद्धि हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 58,097 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, 15389 रिकवर हुए है जबकि 534 लोगों की मौत हो गई। 1 दिन पहले देश में 37379 मामले सामने आए थे और 124 संक्रमितों की मौत हो गई थी।
 
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,50,18,358 हो गई है। करीब 199 दिन बाद इतने अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं, इससे पहले 20 जून 2021 को 58,419 नए मामले सामने आए थे।
देश में 534 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 81 दिन बाद दो लाख के पार चली गई। देश में अभी 2,14,004 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 42,174 की वृद्धि दर्ज की गई है।
 
अभी तक कुल 3,43,21,803 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.01 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 4.18 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 147.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
webdunia
ओमिक्रॉन से कुल 2,135 संक्रमित : भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 2,135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 653 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 58097 नए मरीज, 534 की मौत (Live Updates)