नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 1,41,986 संक्रमित, 40,895 ने महामारी को मात दी जबकि 285 लोग संक्रमण की वजह से मारे गए। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के कुल 3,071 मामले सामने आए।
केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 3 करोड़ 53 लाख 68 हजार 372 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 4,72,169 एक्टिव मरीज है जबकि 4,83,463 लोगों की मौत हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं। पिछले साल 31 मई को संक्रमण के कुल 1,52,734 नए मामले आए थे। कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई, जो करीब 187 दिनों में सबसे अधिक है।
देश में ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामलों में से 1,203 मरीज स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए।
कहां-कितने मामले
-महाराष्ट्र में Corona के 40925 नए मामले, संक्रमण से 20 लोगों की मौत, मुंबई में मिले 20,971 नए संक्रमित
-पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 18213 लोग कोरोना संक्रमित।
-दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए
-कर्नाटक में मिले 8,449 नए कोरोना संक्रमित, 4 लोगों की महामारी की वजह से मौत
-UP में Corona के 4000 से ज्यादा मामले आए, 1 मरीज की मौत
-झारखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,825 नए मामले आए और 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
-हरियाणा में 3,748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, अजय चौटाला को भी हुआ संक्रमण
-बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,048 नए मामले आए।
-ओडिशा में 1 दिन में 2700 से ज्यादा केस, पुरी का जगन्नाथ मंदिर 31 जनवरी तक बंद।
-मध्यप्रदेश में Corona के 1319 नए मामले, 1 और संक्रमित की मौत
-हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 574 नए मामले आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 2,30,859 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि।