नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर भारतभर में बेकाबू हो चली है। कोरोना के साथ-साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण देशभर में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीती 29 दिसंबर को जहां 9,195 नए मरीज मिल थे, वहीं बीते गुरुवार को यह आंकड़ा 1.17 लाख के पार हो गया। यानी देशभर में रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं।
इसी बीच नौनिहालों पर भी कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपाती हुई नजर आ रही है। गुरुग्राम के साइबर सिटी में सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल से नीचे के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं तो वहीं 11 साल से 18 साल तक के 410 बच्चे भी इस खतरनाक लहर का शिकार हैं।
कोविड 19 से जुड़े तमाम जानकारों ने पहले ही तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण का अंदेशा जताया था। स्मरण रहे कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण की आंच नहीं आई थी।