Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Update : झारखंड में कोविड-19 के 1365 नए मरीज, 11 और मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Update : झारखंड में कोविड-19 के 1365 नए मरीज, 11 और मरीजों की मौत
, शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (13:38 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब रोज 75 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। 7.4 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी लगभग 25.8 लाख तक पहुंच गई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


03:29 PM, 28th Aug
-भुवनेश्वर में इस महीने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर भुवनेश्वर नगर निगम ने कोविड-19 के खिलाफ लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने के लिए सीरो सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू किया है।

03:08 PM, 28th Aug
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 378 तक पहुंच गई है।

01:36 PM, 28th Aug
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,932 नए मामले, 11 लोगों की मौत
-तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के 2,932 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,415 हो गए। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 799 हो गई।
-ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,682 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,668 हो गए। वहीं, आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 456 हो गई।

01:17 PM, 28th Aug
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की जांच में 22 सैन्यकर्मियों समेत 78 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 3,633 हो गई है। 
 

12:25 PM, 28th Aug
-सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार किया जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को तब तक स्थगित करने का अनुरोध किया गया था जब तक कि राज्य कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त घोषित नहीं हो जाता।
-शीर्ष अदालत ने कहा कि कोविड-19 बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने का आधार नहीं बन सकता, चुनाव आयोग हर पहलू पर विचार करेगा।

12:17 PM, 28th Aug
-टीवी के जाने-माने कलाकार राजेश कुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
-राजेश जल्द ही टीवी चैनल स्टार भारत के सीरियल 'एक्सक्यूज़ मी मैडम' में नजर आने वाले हैं। फिलहाल सीरियल की शूटिंग चल रही है और शूटिंग के दौरान ही राजेश कुमार कोरोनावायरस का शिकार हो गए हैं।
-मध्यप्रदेश के 5 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों फिलहाल मिलता रहेगा निःशुल्क इलाज। चिरायु,एलएन, अरविंदो, इंडेक्स और अमलतास अस्पताल को मिला एक माह का एक्सटेंशन।

09:58 AM, 28th Aug
-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि देशों को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए लोगों की जांच करनी चाहिए और उन लोगों की भी जांच की जानी चाहिए जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
-इससे पहले अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए कहा था कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए ऐसे लोग जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है, उनकी जांच करने की आवश्यकता नहीं है।

09:47 AM, 28th Aug
-ICMR के अनुसार, देश में गुरुवार को 9,01,338 नमूनों की जांच की गई। अब तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई।
 

09:39 AM, 28th Aug
-वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 से 60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है। 
-अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 42 हजार मामले आए हैं।

09:29 AM, 28th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 77,266 नए मामले सामने आए, 1057 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,87,500, इनमें से 7,42,023 एक्टिव मामले, 25,83,948 स्वस्थ और 61,529  की मौत।
webdunia


08:49 AM, 28th Aug
कोरोनावायरस से Office में ऐसे बचें: New Normal अपनाएं Coronavirus को हराएं

08:48 AM, 28th Aug
-भाजपा विधायक आलोक चौरसिया को कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, इसके साथ ही वह संक्रमण से मुक्त हो गए।
-असम मंत्रिमंडल ने कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारों, होमगार्ड के जवानों और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए की बीमा कवर को मंजूरी दी।

08:47 AM, 28th Aug
-मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस ने तोड़े रिकॉर्ड, 1317 नए मामलों की पुष्टि, 58 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
-इंदौर में मिले 198 नए मरीज, 4 की मौत। शहर में कुल 12,229 कोरोना मरीज, इनमें में 3240 एक्टिव मामले, 379 की मौत।

08:47 AM, 28th Aug
-ग्रेट अंडमानी जनजाति के 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संघ शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह में इस जनजाति के लोगों की संख्या करीब 50 ही रह गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, हवाई यात्रा के दौरान फिर मिलेगा भोजन, मास्क नहीं लगाने वालों होगी सख्ती