कोरोना से जंग में पतंजलि पीठ का बड़ा ऐलान, 650 बेड्‍स पर करेगा मरीजों का इलाज

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 1 मई 2021 (23:10 IST)
हरिद्वार। कोरोना की सेकेंड वेव ने पूरे देश में त्राहि-त्राहि मचा रखी है। कहीं ऑक्सीजन की कमी है, तो कहीं अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं हैं। कोरोना पीड़ितों को उपचार न मिलने के कारण बड़ी संख्या में दम तोड़ रहे हैं। कोरोना की बढ़ती संख्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तलब भी किया है। ऐसे में हरिद्वार से एक सुखद खबर भी आ रही है। 
 
हरिद्वार में हाल-फिलहाल में कुंभ मेला लगा था, मेले में कोरोना पेशेंट के लिए पतंजलि योगपीठ ने बेस हास्पिटल तैयार किया था, लेकिन अब हरिद्वार में कोविड पेशेंट की संख्या बढ़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है। ऐसे में हरिद्वार जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए पतंजलि योगपीठ सामने आया है। कुंभ मेले में बनाए गए 150 बेड के बेस हॉस्पिटल और 500 बेड के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल के संचालन में अब पतंजलि योगपीठ सहायता देगा। 
 
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि समय की मांग को देखते हुए इन दोनों कोविड अस्पतालों को 2 दिन के अंदर फिर से चालू कर दिया जाए।

इन दोनों अस्पतालों में मौजूद संसाधनों के साथ पतंजलि योगपीठ की तरफ से स्टाफ नर्स, आयुर्वेद डॉक्टर, योग प्रशिक्षक और उनके आवास भोजन के साथ आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही इन अस्पतालों में क्रिटिकल केयर फैसिलिटी भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे कोरोना के गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा।  पतंजलि योगपीठ की यह पहल वास्तव में सराहनीय है, जिससे बड़ी संख्या में कोविड पेशेंट्स सही होंगे और मौत का आंकड़ा भी कम होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख