Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस के 50 फीसदी से ज्यादा मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस के 50 फीसदी से ज्यादा मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में
, मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (13:25 IST)
वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरियो/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के विश्वभर में अब तक दर्ज किए गए कुल 21,815,984 मामलों में से 50 प्रतिशत से अधिक 11,44,4806 मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में दर्ज किए गए हैं। 
 
कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मैक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 21,815,984 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 772,856 लोगों की मृत्यु हुई है।
 
अमेरिका में 54 लाख से ज्यादा : विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,437,573 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 170,493 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,359,570 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 108,536 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 55,079 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 27,02,743 हो गई है। वहीं, इस दौरान 876 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 51,797 पर पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 19,77,779 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 673,166 हो गए हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका में बढ़ता कोरोना : रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 925,558 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,707 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 589,886 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,982 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पेरू संक्रमितों के मामले में मैक्सिको को पीछे छोड़ चुका है और यहां अब तक 535,946 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 26,281 हो गई है।
 
मैक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 525,733 हो गई तथा 57,023 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया अब आठवें नंबर पर है। यहां इस वायरस से अब तक 468,332 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 15,371 है।
 
चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 387,502 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,513 लोगों की मृत्यु हुई है। स्पेन कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोरोना संक्रमण से 359,082 लोग संक्रमित है और 28,646 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 345,450 लोग संक्रमित है, जबकि 19,804 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 321,064 हो गई है और 41,454 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 299,914 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,436 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
अर्जेंटीना में तीन लाख के करीब : कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने पाकिस्तान को पीछ छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक 299,126 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5,814 लोगों की मौत हुई है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 289,215 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,175 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
बांग्लादेश में 279,144 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि 3,694 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 254,235 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,400 लोगों की मौत हुई है।
 
फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 256,533 हो गई हैं और 30,434 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 250,542 हो गई है और 5,996 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 226,700 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,236 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 1.80 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 5,954 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9944, कनाडा में 9075, नीदरलैंड में 6194, इंडोनेशिया 6150, इक्वाडोर में 6083, स्वीडन में 5783, मिस्र में 5160, चीन में 4703, बोलीविया में 4123, रोमानिया में 3029, फिलीपींस में 2665, ग्वाटेमाला में 2379, यूक्रेन में 2100, स्विट्जरलैंड में 1991, पोलैंड 1885, पुर्तगाल में 1779, आयरलैंड में 1774, पनामा 1767, होंडुरास 1575, किर्गिजस्तान में 1495 और अफगानिस्तान 1375 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित