Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘लॉकडाउन’ ने इन प्रेम कहान‍ियों को बना द‍िया ‘कोरोनि‍यल’

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘लॉकडाउन’ ने इन प्रेम कहान‍ियों को बना द‍िया ‘कोरोनि‍यल’
webdunia

नवीन रांगियाल

दुन‍िया में पहले से अकेलापन है। ऐसे में कोरोना ने कई लोगों को और ज्‍यादा अकेला कर द‍िया है। इसलि‍ए इस संकट को र‍िश्‍तों को परखने का समय भी कहा जा रहा है।

कहीं नए र‍िश्‍ते बन रहे हैं तो कहीं र‍िश्तों को समझने का समय द‍िया जा रहा है। यानी यह र‍िश्‍तों के परीक्षण का भी वक्‍त है। लॉकडाउन के इस समय में जो प्रेम कहान‍ियां बन रही हैं, उन कहान‍ियों के क‍िरदारों को ‘कोरोन‍ियल’ कहा जा रहा है।

न्‍यूजीलैंड का एक कपल करीब 2 घंटे की दूरी पर रहता है। दोनों करीब 3 हफ्ते पहले ही ट‍िंडर पर म‍िले थे। उनके बीच कुछ ही डेट्स हुई थी, लेक‍िन जैसे ही न्‍यूजीलैंड में लॉकडाउन की घोषणा हुई, दोनों ने इस पीर‍ियड में साथ रहने का फैसला क‍िया।

लॉरेंस अपने पार्टनर चेसन के घर आ गईं। लॉकडाउन के इस वक्‍त में अब दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं, वर्कआउट करते हैं, खूब सारी बातें करते हैं। साथ में खाना बनाते हैं और अच्‍छी शराब का लुत्‍फ लेते हैं। अपने रोमांस के साथ ही दोनों अपने डे टाइम में ऑफि‍स का काम भी कर रहे हैं।

अभी वे सि‍र्फ लॉकडाउन पी‍र‍ियड एंजॉय कर रहे हैं, लेक‍िन दोनों उम्‍मीद करते हैं क‍ि हो सकता है हमारा यह र‍िश्ता एक लॉन्‍ग टाइम र‍िलेशनशि‍प में बदल जाए।

वे यह भी सोच रहे हैं क‍ि इस संकट के खत्‍म हो जाने के बाद भी लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशन को मैंटेंन करने की कोशि‍श कर सकते हैं।

ठीक इसी तरह एक कपल ने लॉकडाउन के वक्‍त इसल‍िए साथ रहना चुना ताक‍ि वे अपने आने वाले भव‍िष्‍य में बेहतर तरीके से एक दूसरे को समझ सके और साथ में ज‍िंदगी गुजार सकें।

ब्राज‍ील की केम‍िला और पुर्तगाल के डेन‍ियल कुछ ही द‍िनों पहले म‍िले थे। स्‍वीडन में उनकी एक दो ही मुलाकातें हुईं, लेक‍िन वे टेक्‍स्‍ट मैसेज और फोन कॉल्‍स से लगातार टच में रहते हैं। अब जब स्‍वीडन में भी लॉकडाउन हो चुका है उनका म‍िलना बंद हो गया है, लेक‍िन इस संकट के समय में वे दोनों एक दूसरे के जॉब वर्क में मदद कर रहे हैं। एक दूसरे को ज्‍यादा और बेहतर समझ रहे हैं।

ट‍िंडर पर म‍िला पेर‍िस के एक कपल ने साथ में बेहद ही अच्‍छे द‍िन और मुलाकातें गुजारी है, लेक‍िन जब फ्रांस की इस राजधानी में लॉकडाउन हुआ तो दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला क‍िया। उन्‍होंने अपने लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस र‍िलेशन को अवसर द‍िया। वे कहते हैं क‍ि थैंक्‍स टू अवर लॉन्‍ग कन्‍वर्शेसन, इसस से हमारी बॉन्‍डिंग और अच्‍छी हो गई है। हम एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ रहे हैं।

एक कपल ने इसल‍िए लॉकडाउन के वक्‍त अलग रहना मंजूर क‍िया ताक‍ि वो अपनी पर्सनल‍िटी को ग्रूम कर सके। अपनी कमजोर‍ियों को खत्‍म करने की प्रैक्‍ट‍िस कर सके। इसमें यह कपल एक दूसरे की फोन कॉल्‍स और वीड‍ियो कॉल्‍स पर मदद करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पॉजिटिव खबर, बीमार नवजात को अपनी बाइक पर अस्पताल ले गया डॉक्टर, बचाई जान