Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NDRF ने Corona से जंग के लिए बिहार में तैनात की 15 टीमें

हमें फॉलो करें NDRF ने Corona से जंग के लिए बिहार में तैनात की 15 टीमें
, शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (14:18 IST)
पटना। एनडीआरएफ ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में बिहार के 7 जिलों में 15 उप टीम की तैनाती की है। पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर प्रदेश के 7 जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा, गया, मुंगेर, पटना और नालंदा में कुल 15 उप टीम की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उप टीम में 6 बचावकर्मी शामिल हैं, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से लैस हैं। विजय ने बताया कि इसके अलावा पूरे क्षेत्र को संक्रमणमुक्त करने के लिए उच्च शक्ति के फागर के साथ एनडीआरएफ की 4 अन्य टीमें तैनात की गई हैं।
 
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित सीवान में 2 तथा नवादा और बेगूसराय में 1-1 टीम लगाई गई है।बिहार में शुक्रवार तक कोविड-19 के 60 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी 1 मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी।
बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 7, पटना, गया एवं बेगुसराय में 5-5 मामले, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2 तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर और नवादा में 1-1 मामले प्रकाश में आए हैं।
 
बिहार में कोरोना संक्रमण के संदेह में अब तक 6,111 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 18 मरीज ठीक भी हुए हैं। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में कोविड 19 के 54 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 432 पहुंची