लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद मदरसों में तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण नहीं देने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि बोर्ड इस बारे में जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने की सिफारिश करेगा।
बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने शनिवार को कहा कि सभी मुतवल्लियों को सूचित किया गया है कि मस्जिद, मदरसे में कोई भी तबलीगी जमाती दिखाई दे अथवा मुसलमान होने की दुहाई देकर शरण मांगे तो इस बारे में बगैर देरी किए पुलिस या शिया वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन पर सूचित करें।
उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। अगर किसी मुतवल्ली ने देशद्रोही को छुपाने में कोई भी मदद की तो बोर्ड उसके खिलाफ हुकूमत से रासुका लगाए जाने की सिफारिश करेगा। (वार्ता)