Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

24 घंटों में कोरोना से 120 की मौत, 5000 नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें 24 घंटों में कोरोना से 120 की मौत, 5000 नए मामले
, रविवार, 17 मई 2020 (10:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में और 120 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 2,872 हो गई। इसी अवधि में संक्रमण के 4,987 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को कुल मामले बढ़कर 90,927 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये आंकड़े शनिवार सुबह 8 बजे से सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 37.51 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।

शनिवार सुबह 8 बजे से जिन 120 लोगों की मौत हुई है उनमें से 67 महाराष्ट्र में, 19 गुजरात में, 9 उत्तर प्रदेश में, 7 पश्चिम बंगाल में, 6 दिल्ली में, 6 मध्य प्रदेश में, 3 तमिलनाडु में, 2 हरियाणा में और 1-1 मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में हुई।

कुल 2,872 मरीजों की देशभर में मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात में 625 लोगों की, मध्य प्रदेश में 243 लोगों की, पश्चिम बंगाल में 232 लोगों की, दिल्ली में 129 लोगों की, राजस्थान में 126 मरीजों की, उत्तर प्रदेश में 104 लोगों की, तमिलनाडु में 74 मरीजों की और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों की मौत हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 मामले