Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : 25 राज्यों में घटे कोरोना के एक्टिव मरीज

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : 25 राज्यों में घटे कोरोना के एक्टिव मरीज
, शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (10:38 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 77.61 लाख के पार हो गए। इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 6.95 लाख के करीब पहुंच गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


11:51 AM, 23rd Oct
-देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 राज्यों को छोड़कर शेष सभी 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले घटे हैं।
-पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8836, कर्नाटक में 7513 और तमिलनाडु में 1282 सक्रिय मामले घटे।
-बिहार, दमन और दीव, दिल्ली, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पुड्डुचेरी ,सिक्किम और तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े।
-उत्तर प्रदेश के बस्ती मे 15 कैदियों समेत आज 41 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 4327 हो गई।

10:43 AM, 23rd Oct
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 54,366 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 77,61,312 हो गए।
-वहीं, 690 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई।
-देश में अभी 6,95,509 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है और 69,48,497 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं

08:43 AM, 23rd Oct
-झारखंड सरकार ने कोविड-19 से निपटने को बने नियमों में छूट के लिए जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत दूसरे राज्यों से झारखंड में आने पर 14 दिनों के पृथक-वास संबंधी प्रोटोकॉल को तत्काल प्रभाव से वापस लिया।

07:42 AM, 23rd Oct
-फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के गुरुवार को कोरोना वायरस के 41622 नए मामले सामने आए।
इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 999043 पहुंच गई है।
-इस बीच 165 औऱ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 34210 हो गई।
-ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 497 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,900 हो गई है।
-कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 2.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 84 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली का हाल बेहाल, प्रदूषण और कोरोना की दोहरी मार