नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है। नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है तो इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। देश में अब तक 85.02 फीसद लोग कोरोना को हरा चुके हैं तो मृत्यु दर भी घटकर 1.55 फीसद हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
03:54 PM, 8th Oct
-फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन’ के निर्माण दल के कुछ सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, उसकी शूटिंग दो सप्ताह के लिए रोक दी गई है।
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक क्रायोजेनिक मोदीनगर ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया, जिसकी मदद से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
01:32 PM, 8th Oct
- तेंलगाना में कोविड- 19 के 1,896 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,06,644 हो गई। वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,201 हो गई।
-अरुणाचल प्रदेश के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में 260 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 11,267 हो गए। जबकि एक बच्चे की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 21 हो गई।
12:52 PM, 8th Oct
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,142 हुई, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत से मृतक संख्या 974 पर पहुंची।
10:53 AM, 8th Oct
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस संक्रमण को अपने लिए एक अप्रत्यक्ष वरदान बताते हुए बुधवार को देशवासियों से कहा कि वह सभी के लिए उसी दवाई का इंतजाम करेंगे, जिससे वह ठीक हुए हैं।
-कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
10:08 AM, 8th Oct
-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 78,524 नए मामले सामने आए, 971 की मौत।
-इस महामारी से अब तक 68,35,656 संक्रमित हुए। इनमें से 9,02,425 एक्टिव केसेस, 58,27,705 स्वस्थ और 1,05,526 की मौत।
08:19 AM, 8th Oct
-झारखंड सरकार ने राज्य में आज से श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थानों में पालन किए जाने वाले दिशानिर्देशों की अधिसूचना जारी की।
-किसी भी धार्मिक स्थल में एक साथ 50 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे एवं हर हाल में वहां सभी को मास्क पहन कर एकदूसरे से कम से कम छह फुट की दूरी रखनी ही होगी।
-इसके लिए पूजा स्थल के बाहर पंक्तियों में एवं परिसर के भीतर भी लोगों के बीच छह फुट की दूरी सुनिश्चित करने के लिए स्थल प्रमुखों द्वारा वृत्त (गोले) बनाये जायेंगे।
-यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन धार्मिक स्थलों के आसपास कोई मेला नहीं लगेगा तथा कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा।
-इस अधिसूचना में कहा गया है कि निरूद्ध क्षेत्र में कोई भी धार्मिक स्थल या पूजा स्थान लोगों के लिए नहीं खोले जायेंगे।
-इन श्रद्धा स्थलों के प्रमुख को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वहां के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन अवश्य हो।
08:19 AM, 8th Oct
-कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से एक जन आंदोलन का आगाज करेंगे। सोशल मीडिया पर शुरू होने वाले इस अभियान में नवरात्र, दुर्गापूजा, छठ पूजा, क्रिसमस और सर्दियों में कोरोना से बचाव कैसे करें इस पर फोकस रहेगा।
-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार की जांच के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसके सिर्फ जन आंदोलन की मदद से हराया जा सकता है।
08:19 AM, 8th Oct
-कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से एक जन आंदोलन का आगाज करेंगे। सोशल मीडिया पर शुरू होने वाले इस अभियान में नवरात्र, दुर्गापूजा, छठ पूजा, क्रिसमस और सर्दियों में कोरोना से बचाव कैसे करें इस पर फोकस रहेगा।
-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार की जांच के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसके सिर्फ जन आंदोलन की मदद से हराया जा सकता है।
08:18 AM, 8th Oct
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि तीन नवंबर के चुनाव के बाद देश में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा।
-इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,455 नए मामले सामने आने से सक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,81,481 हो गई है।