07:37 AM, 3rd Jan
देश में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। अब ये आंकड़ा 1600 के पार हो चुका है। हर रोज 100 से अधिक नए ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं जबकि ये संक्रमण अब तक करीब 23 से अधिक राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो रहे हैं। यहां तेजी से मामलों में इजाफा हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, केरल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज हो रहे हैं। दिल्ली, बंगाल, हरियाणा समेत कई राज्यों में अब प्रतिबंधों का दौर लौट आया है।