Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज से बच्चों का वैक्सीनेशन, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

हमें फॉलो करें आज से बच्चों का वैक्सीनेशन, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (08:40 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर को बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की थी। आज से बच्चों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण में भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको भारत बायोटेक ने विकसित किया है।
बच्चों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से ही शुरू हो गई थी। रविवार रात तक 15-18 आयु वर्ग के करीब 7 लाख से अधिक लाभार्थियों ने COVID-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 
 
दिशा निर्देशों के अनुसार कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस आयु वर्ग के लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
हालांकि सोमवार सुबह तक यह आंकड़ा 8 लाख को भी पार सकता है। CoWIN भारत सरकार का एक पोर्टल है जिसे COVID-19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए टीके के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 
 
भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ 24 दिसंबर को भारत बायोटेक के स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
इससे पहले दिशा-निर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है।

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन : 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट (Vaccination Slot) बुक करने के लिए Co-WIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बच्चों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी हैस रजिस्ट्रेशन के लिए पेरेंट्स या बच्चे पहले कोविन ऐप पर मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें।

यहां अब एक रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा। यहां बच्चे का फोटो, आईडी टाइप और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद आप स्लॉट बुक कर पाएंगे। अगर बच्चे का आधार कार्ड नहीं है तो कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल के 10वीं का आईडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में कोरोनावायरस विस्फोट, 110 नए मरीज, 5 दिन में 5 गुना हो गई मरीजों की संख्या