Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

लगातार 8वें दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले, मृत्यु दर गिरकर 2.07%

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (11:45 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई। यह लगातार 8वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
 
देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्‍या तेजी से बढती जा रही है। संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई। रिकवरी दर 67% से अधिक हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई।
 
देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, गुरुवार रात तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़ा, शुरुआती कारोबार में आई तेजी