चंडीगढ़। देश में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में पाबंदियों को फिर बढ़ा दिया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने बंद जगहों पर मास्क आवश्यक कर दिया है।
चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश के अनुसार पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सी, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानों, शिक्षण संस्थाओं और सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के अलावा बंद कमरों या हॉल में होने वाले किसी भी तरह के समारोह में मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
ऐसा न करने वालों को 500 रुपए का चालान भरना होगा। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और मिजोरम को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट भेजा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भेजे गए अलर्ट में कहा गया था कि पिछले कुछ दिनों में इन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।
ऐसे में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराना जरूरी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं।