Biodata Maker

Coronavirus : नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप की पहली बैठक, कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता और वितरण पर हुई चर्चा

Webdunia
बुधवार, 12 अगस्त 2020 (22:13 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन के प्रबंधन को लेकर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (National Expert Group)  की पहली बैठक में वैक्सीन की खरीद, टीकाकरण के लिए लक्षित आबादी को प्राथमिकता देने के सिद्धांतों आदि पर चर्चा करने के साथ-साथ सभी राज्यों को यह सलाह दी गई कि वे वैक्सीन की खरीद के लिए कोई अलग रास्ता न अपनाएं।

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की बुधवार को हुई बैठक में कोरोना वैक्सीन के भंडारण, प्रबंधन और डिलीवरी को लेकर एक डिजिटल ढांचा बनाने पर चर्चा हुई। विशेषज्ञ समूह ने टीकाकरण की प्रक्रिया और इसकी डिलीवरी को ट्रैक करने की जरूरत पर बल दिया।
 
बैठक में कोरोना वैक्सीन के उम्मीदवारों के चयन के लिए व्यापक मानदंडों के बारे में विमर्श  किया गया और राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की स्थायी तकनीकी उप समिति से उनकी राय पूछी गई।

बैठक में स्वदेशी और अंतराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं से कोरोना वैक्सीन की खरीद के तंत्र पर चर्चा करने के साथ टीकाकरण के लिए लक्षित आबादी की प्राथमिकता तय  करने के लिए निर्देश सिद्धांतों पर विमर्श किया गया।
विशेषज्ञ समूह ने कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए जरूरी वित्तीय संसाधनों और संसाधन  जुटाने के विकल्पों पर चर्चा की।

डिलीवरी प्लेटफॉर्म, कोल्ड चेन और टीकाकरण से जुड़े आधारभूत ढांचों पर भी विमर्श किया गया। समूह ने वैक्सीन के पारदर्शी और न्यायसंगत  वितरण सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी चर्चा की। वैक्सीन की सुरक्षा और सर्विलांस से जुड़े मुद्दों और पारदर्शी सूचना प्रणाली तथा जागरूकता अभियानों के जरिए समुदायों की  भगीदारी की रणनीति पर भी बात की गई।
 
बैठक में कहा गया कि भारत कोरोना वैक्सीन को विकसित करने में अपने पड़ोसी देशों और साझीदार देशों को सहयोग करेगा। विशेषज्ञ समूह ने कहा कि अपनी घरेलू वैक्सीन निर्माण क्षमता का इस्तेमाल करते हुए भारत न सिर्फ देश में बल्कि निम्न और मध्यम आयवर्ग के देशों में वैक्सीन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अंतराष्ट्रीय संगठनों तथा वैक्सीन निर्माताओं के साथ हाथ मिलाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में फहराएंगे ध्वज

सीएम सोरेन बोले, झारखंड का युवा हवाई जहाज में चढ़ेगा भी और उड़ाएगा भी

उत्तर भारत के आसमान में इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, क्या होगा दिल्ली समेत कई राज्यों में असर

एसआईआर को लेकर यूपी में छोटे कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई

अयोध्या बनी समृद्धि की नई पहचान, रामनगरी की अर्थव्यवस्था में आया भारी उछाल

अगला लेख