Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में नंबर 2 पर है भारत, जानिए क्या है टॉप 10 देशों का हाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में नंबर 2 पर है भारत, जानिए क्या है टॉप 10 देशों का हाल
, गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (14:38 IST)
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्व में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं रही है। इस महामारी से दुनिया भर में अब तक 14.38 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं था 30.58 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 38 लाख 63 हजार 870 हो गई, जबकि 30 लाख 58 हजार 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
दुनिया में कोरोना सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है। दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली देश में कोरोना की वजह से 3.18 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5.69 लाख मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां संक्रमितों अब तक 1,59,30,965 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 1,84,657 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में भारत चौथे स्थान पर है।
 
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.41 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। 3.81 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
 
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 54.36 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.02 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 46.73 लाख के पार पहुंच गई है और 1.04 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.11 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 44.46 लाख अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 36,975  लोगों की जान जा चुकी है।
 
इटली में संक्रमितों की संख्या 39.04 लाख हो गई है और 1.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 34.46 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 77,364 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी 10वें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 32.22 लाख हो गई है और 80,938 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जींद के सरकारी अस्पताल से Covid 19 टीके की 1710 खुराक चोरी