Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covishield की 2 खुराकों के बीच 12 से 16 हफ्ते का समयांतराल बढ़ाने की सिफारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covishield की 2 खुराकों के बीच 12 से 16 हफ्ते का समयांतराल बढ़ाने की सिफारिश
, गुरुवार, 13 मई 2021 (12:01 IST)
नई दिल्ली। सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने कोविड-19 रोधी कोविशील्ड टीके की 2 खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की है। हालांकि कोवैक्सीन की खुराकों के लिए बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 
समूह ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं।
सूत्रों ने बताया कि एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं और जांच में उनके सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन लोगों को स्वस्थ होने के बाद 6 महीने तक टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए।

webdunia
 
वर्तमान में कोविशील्ड टीके की 2 खुराकें 4 से 8 हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं। एनटीएजीआई के सुझाव टीकाकरण को देखने वाले कोविड-19 संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को भेजे जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना से बेसहारा हुए परिवार का सहारा बनेगी शिवराज सरकार,हर महीने 5 हजार की पेंशन देने का एलान