नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीजों का आंकड़ा सरकार को बड़ी राहत दे रहा है। अनलॉक 3 से पहले देश में अब तक 9,52,744 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भले ही आज भी देश में 47 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हो लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या 4.97 लाख ही है जो रिकवर हो चुके मरीजों की तुलना में आधी ही है।
1 माह पहले क्या था देश का हाल : 1 जुलाई को जब देश में अनलॉक 2 की शुरुआत हुई थी तो उस समय भारत में 5 लाख 85 हजार से मरीज संक्रमित थे और मरने वालों की संख्या 17 हजार के पार हो चुकी थी। 3,47,836 लोग इस महामारी से निजात पा चुके थे। इन 28 दिनों में जहां संक्रमितों की संख्या में 9 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। वहीं मरने वालों की संख्या भी दोगुनी से कुछ ही कम है।
1.73 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट : इस दौरान सरकार ने जांच की गति बढ़ा दी। 27 जुलाई तक 1,73,34,885 लोगों की जांच की जा चुकी थी। इस दौरान एक दिन में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा भी 5,28,082 तक जा पहुंचा। देश में रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है।
दिल्ली का रिकवरी रेट बढ़कर 88% : पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। 27 जुलाई को 2 माह में पहली बार 613 कोरोना मरीज ही सामने आए। यहां रिकवरी रेशो तेजी से बढ़ रहा है और अब तक 88 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके है। दिल्ली में 1,31,219 कोरोना संक्रमित है जबकि 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। अब तक 3,853 लोग मारे जा चुके हैं।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बना बड़ा हथियार : कोरोना से जंग में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बड़े हथियार साबित हो रहे हैं। जहां सावधानी बरती जा रही है वहां कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं जबकि उन स्थानों पर परेशानी बढ़ रही है जहां लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसी वजह से जून में टॉप पर रहे दिल्ली, मुंबई की स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है जबकि अन्य स्थानों से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या आंकड़ों की भयावहता बढ़ा रही है।
अनलॉक 3 में मिल सकती है यह सौगात : अनलॉक 2 की तरह ही 1 अगस्त से शुरू हो रहा अनलॉक 3 भी देशवासियों के लिए राहत का संदेश ला सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमाघर और जिम खोले जा सकते हैं। हालांकि मेट्रो और स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद ही रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था तब तक दुनियाभर में इस महामारी से 13 हजार लोग मारे जा चुके थे और 3 लाखसे ज्यादा लोग संक्रमित थे। दुनिया के 35 देशों में लॉकडाउन था। हालांकि तब तक भारत में इस खतरनाक वायरस से 6 लोग मारे गए थे।