नई दिल्ली। देश में कोरोनावायस का कहर अब तेजी से घटता दिखाई दे रहा है। लगातार छठे दिन 4 लाख से कम मामले दर्ज किए गए। 4 दिन से मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। शनिवार को एक बार फिर रिकवर हुए मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की अपेक्षा ज्यादा रही।
9 मई को देश में 4.03 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे इसके बाद से देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी तेजी से घट रही है। 10 मई को 3.66 लाख, 11 मई को 3.29 लाख, 12 मई को 3.48 लाख, 13 मई को 3.62 लाख और 14 मई को 3.43 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले थे। आज मई 2021 के 15 दिनों में सबसे कम मरीज मिले हैं।
इसी तरह कोरोना की वजह से देश में मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही थी। मई के 14 दिन में कोरोना की वजह से 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। 7 मई को पहली बार देश में मृतकों की संख्या 1 दिन में 4000 के पार पहुंच गई। 12 मई को तो कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 4205 लोग काल के गाल में समा गए। इसके बाद से मृतकों की संख्या रोज तेजी से कम हो रही है।
मई में अब तक 56,09,819 लोग इस महामारी का शिकार हुए हैं जबकि 57879 लोगों की मौत हो गई। अब तक प्राप्त आंकड़ें कहते हैं कि कोरोना काल के करीब 15 माह में मई 2021 सबसे घातक साबित हुआ है। हालांकि 10 मई के बाद नए मामलों में आई उल्लेखनीय कमी से यह बात भी साबित होती है कि इस मई आफत भी और राहत भी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। 3,53,299 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब तक 2,43,72,907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है।
देश में अभी भी 36,73,802 एक्टिव मरीज है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,04,32,898 हो गई है। कोविड-19 से रिकवर होने वालों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई। जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 14 मई तक 31,30,17,193 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,93,093 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।