Data Story : 7 दिन में 5 बार 4,000 से ज्यादा की मौत, मई के दूसरे हफ्ते में भी 25 लाख से ज्यादा नए मरीज

Webdunia
शुक्रवार, 14 मई 2021 (12:20 IST)
नई दिल्ली। मई का दूसरा हफ्ता भारत में कोरोना वायरस से जंग में भारत के लिए खासा महत्वपूर्ण रहा। पहले हफ्ते की अपेक्षा हफ्ते नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी दिखाई दी। हालांकि मृतकों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया। 7 दिन में 5 बार 4 लाख से कम नए कोरोना मरीज मिले तो 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इन 7 दिनों में 25,55,099 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 28,233 की मौत हो गई।

ALSO READ: कोरोना काल में वैक्सीन संकट: कहीं 45 प्लस को नहीं लग रहा पहला डोज तो कहीं 18 प्लस कर रहा टीकों का इंतजार
मई के पहले हफ्ते में 3 बार एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले थे। इस हफ्ते में 27,28,622 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 25,753 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह मई के दूसरे हफ्ते में जहां नए मरीजों की संख्‍या में 1,73,523 की भारी कमी आई तो महामारी की वजह से 2480 लोग ज्यादा मारे गए।   

क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट : देश में एक दिन में 3,43,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,40,46,809 हो गए हैं जबकि 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गई है।
 
एक्टिव मरीजों की संख्या 37,04,893 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,00,79,599 है।

ALSO READ: भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के बिगड़े बोल, कोरोनावायरस एक जीवित जीव, उसे भी जीने का अधिकार, मच गया बवाल...
तीसरे हफ्ते में 3 करोड़ पार हो सकते हैं कोरोना संक्रमित : देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।
 
इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई।
 
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें : देश में अब तक 2,62,317 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 78,857 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 20,712, दिल्ली में 20,618, तमिलनाडु में 16,768, उत्तर प्रदेश में 16,646, पश्चिम बंगाल में 12,857, पंजाब में 11,297 और छत्तीसगढ़ में 11,289 लोगों की मौत हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख