Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 1,572 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मौत

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 1,572 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मौत
, गुरुवार, 27 मई 2021 (16:30 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण से अबतक 1572 बच्चे अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को गंवा चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 1,474 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 98 बच्चों के मां-बाप दोनों की ही महामारी से मृत्यु हो गई है।


उन्होंने कहा कि 98 बच्चों में 10 को सरकार ने अपने संरक्षण में लिया है, क्योंकि अब उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। अनाथ हो गए बच्चों का यह आंकड़ा जिलाधिकारियों के नेतृत्व वाले जिला कार्यबलों से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया।

webdunia


सरकार ने उन बच्चों की पहचान के लिए सभी 36 जिलों में 10 सदस्यीय कार्यबल गठित किया था, जो इस महामारी के चलते अनाथ हो गए।  कार्यबल इन बच्चों के आश्रय का इंतजाम करेगा और उनके गोद लिए जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करेगा ताकि वे तस्करी एवं शोषण का शिकार न हों। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल बोले, कोरोना को हराने के लिए सब एकसाथ 'टीम इंडिया' बनकर करें काम