Covid-19 Updates : दिल्ली में कोरोनावायरस के 429 नए मामले, महाराष्ट्र में 3 मरीजों की मौत

Webdunia
रविवार, 2 अप्रैल 2023 (23:44 IST)
नई दिल्ली/मुंबई। देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आए, वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई।
 
दिल्ली में 7 महीने में सबसे ज्यादा मामले : दिल्ली में पिछले 7 महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है।
 
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।
 
दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे।
 
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,10,741 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में 3 की मौत : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे।
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख