Covid-19 Updates : दिल्ली में कोरोनावायरस के 429 नए मामले, महाराष्ट्र में 3 मरीजों की मौत

Webdunia
रविवार, 2 अप्रैल 2023 (23:44 IST)
नई दिल्ली/मुंबई। देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आए, वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई।
 
दिल्ली में 7 महीने में सबसे ज्यादा मामले : दिल्ली में पिछले 7 महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है।
 
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।
 
दिल्ली में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे।
 
देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,10,741 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में 3 की मौत : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे।
 
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ

क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में हुई 60 फीसदी वोटिंग

Exit Poll 2024: महाराष्‍ट्र में भाजपा को महाझटका, बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले

Pune Porsche Car Accident : दादा और पिता के बाद क्यों गिरफ्तार हुई नाबालिग की मां?

Exit Poll : कांग्रेस का दावा, INDIA Alliance को मिलेंगी 295 सीटें

मप्र के श्योपुर में नाव पलटी, 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 4 को बचाया

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Weather Update : देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी, 3 महीने में 56 लोगों की मौत

अगला लेख