Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में कोरोना के 4483 नए मामले, 28 संक्रमितों की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में कोरोना के 4483 नए मामले, 28 संक्रमितों की मौत
, शनिवार, 29 जनवरी 2022 (20:39 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 4483 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 28 मरीजों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,23,815 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 25,797 हो गई। इसके अनुसार, एक दिन पहले 60,532 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई थी।

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 4044 नए मामले आए थे और 25 लोगों की मृत्यु हुई थी, वहीं संक्रमण दर 8.60 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4291 मामले आए थे और 34 मरीजों की संक्रमण से जान गई थी तथा संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत थी।

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 7498 नए मामले आए थे और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत थी। दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के सबसे अधिक 28,867 नए मामले आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है।

राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर सबसे अधिक 30.6 प्रतिशत रही, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सबसे अधिक है। दैनिक मामलों के 10 हजार के आंकड़े के घटने में महज 10 दिन का समय लगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवाद के बाद झुका SBI, प्रेग्‍नेंट महिलाओं को नौकरी के लिए बदला नियम