दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्‍तार, 4 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में 700 से ज्यादा नए मामले

Webdunia
रविवार, 9 अप्रैल 2023 (23:38 IST)
नई दिल्ली/मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को पिछले 24 घंटों में करीब 700 मामले सामने आए हैं। पाजिटिविटी रेट भी 21 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई। खास बात है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मौत दर्ज हुई है।  महाराष्ट्र में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन में हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था। बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 हो गई है।
 
दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में शुक्रवार को 733 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले सात महीने से अधिक समय का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था। बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,305 नमूनों की जांच की गयी।
 
महाराष्ट्र में 788 नए मामले : महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के रविवार को 788 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नए मामले आने के साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक कुल 81,49,929 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और कुल 1,48,459 लोगों की इस संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई है।
 
राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले आए थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को संक्रमण के 542 मामले आए थे।
 
मुंबई शहर में रविवार को संक्रमण के 211 नए मामले आए। शहर में लगातार छह दिनों से संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण रत्नागिरि जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राजस्थान में 165 मामले, 1 की मौत : राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई जबकि वायरस के 165 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को इस घातक संक्रमण से दौसा जिले में एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या संख्या 9667 पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए। राज्य में रविवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या 651 हो गई है।  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैफ अली का हमलावर बस स्टॉप पर सोया, कपड़े बदले, शरीफुल से विजय दास बना, कहानी पूरी फिल्मी है

सूटकेस नहीं यह स्कूटर है, वजन 19, 120kg का व्यक्ति कर सकता है सफर, टॉप स्पीड 24 KM, जानिए क्या है कीमत

हिन्दू प्रेमिका से शादी करने के लिए सद्दाम बना शिवशंकर

कोलकाता चिकित्सक रेप और मर्डर केस में संजय रॉय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा

रमेश बिधूड़ी की प्रोफाइल, 3 बार विधायक, 2 बार सांसद, कालकाजी में CM आतिशी और अलका लांबा को देंगे चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

Stock Market Crash का असर, निवेशकों के 7.55 लाख करोड़ स्वाहा, क्यों डरा हुआ है शेयर बाजार

किस धर्म को मानते हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्यों बढ़ा सकते हैं भारत की चिंता?

LIVE: महाकुंभ में आग के पीछे खालिस्तान का हाथ, ई-मेल से खुलासा

Donald Trump : भारत की अमेरिका से ट्रेड वॉर टालने की कोशिश, डोनाल्ड ट्रंप कड़े रुख के बाद 18,000 अवैध प्रवासियों को स्वदेश लाने की तैयारी

Honda ACTIVA e और QC1 की कीमतों का होंडा ने किया खुलासा

अगला लेख