दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया कोरोनावायरस की चपेट में, ट्वीट करके दी जानकारी

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (21:23 IST)
नई दिल्ली। पूरे देश की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कोरोना हालात ठीक नहीं हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) भी सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्‍वीट करके दी। ट्‍वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं।
 
उन्होंने ट्वीट में कहा, 'हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच कराई, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।' उन्होंने आज दिन में विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था।

आप पार्टी के 3 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित : दिल्ली विधानसभा के सोमवार को आहूत एक दिवसीय विशेष सत्र के बाद आम आदमी पार्टी के 3 विधायकों और एक पत्रकार सहित 9 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा परिसर में सोमवार को कुल 180 लोगों की कोविड-19 जांच हुई। इनमें से विधायक और विधानसभा सचिवालय के कुछ कर्मचारियों सहित कुल 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
दिल्ली विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो विधायकों ने शुक्रवार को आरटी-पीसीआर जांच करायी थी, दोनों की रिपोर्ट आज आयी है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों सदन से चले गए।’ आरके पुरम से विधायक प्रमिला तोमर ने ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की पुष्टि की।
 
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 21 हजार पार : दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,229 नए मामले सामने आने के बाद महामारी की जद में आए कुल लोगों की संख्या 2 लाख 21 हजार से अधिक हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या 4,770 हो गई है।
 
दिल्ली सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत हुई है। इससे पहले, बीते पांच दिन में प्रतिदिन संक्रमण के 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। 
 
राजधानी में रविवार को 4,235, शनिवार को 4,321, शुक्रवार को 4,266, गुरुवार को 4,308 और बुधवार को 4,039 मामले सामने आए थे।दिल्ली में अब तक संक्रमित पाए गए 2,21,533 लोगों में से 1,88,122 लोग या तो ठीक हो गए हैं या किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 44,884 जांच की गई जिसमें से 9,859 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांच और 35,025 रेपिड एंटीजन जांच थीं। पिछले शुक्रवार को रिकार्ड 60,580 जांच की गई और शनिवार को 60,076 जांच की गई।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की।
 
स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने पिछले दो हफ्तों में लगभग छह लाख जांच की हैं- एक दिन में औसतन 42,000 से अधिक जांच। 31 अगस्त को कुल जांच की संख्या 15,83,485 थी। यह सोमवार को बढ़कर 21,84,316 हो गई।
 
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने अपने अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मुहल्ला क्लीनिकों के नेटवर्क के माध्यम से कोविड-19 जांच बढ़ाई है क्योंकि अगस्त के अंत तक मामलों की संख्या बढ़ने लगी थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रतिदिन जांच को बढ़ाकर 40,000 किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

Manipur: विधायकों के घरों पर हमले के सिलसिले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार

संभल हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर

तमिलनाडु में हुई रातभर बारिश, खड़ी फसलें प्रभावित, IMD ने किया अलर्ट

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?

अगला लेख