महामारी एक्‍ट के उल्‍लंघन पर दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Webdunia
शनिवार, 6 जून 2020 (19:25 IST)
नई दिल्ली। कोरोना काल में दिल्‍ली के एक बड़े अस्‍पताल पर महामारी एक्‍ट के उल्‍लंघन करने पर सख्‍त कार्रवाई की गई है। सरकार ने इस पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल पर दिल्ली के स्वास्थ्य उपसचिव के आदेश पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
 
खबरों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ यह सख्‍त एक्‍शन महामारी रोग अधिनियम के उल्लंघन पर लिया है। गंगाराम अस्पताल पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन के चलते एफआईआर दर्ज करवाई गई है। सर गंगाराम हास्पिटल में सैंपल लेने के लिए RT PCR ऐप का इस्तेमाल नहीं हो रहा था।
 
केजरीवाल ने दी थी चेतावनी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने से मना करने वाले और ‘बेड की कालाबाजारी’ में लिप्त अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार एक आदेश जारी करने वाली है कि अस्पताल ऐसे मरीजों का उपचार करने से मना नहीं कर सकते। 
 
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली के अधिकतर अस्पताल अच्छे हैं, लेकिन कुछ बेड उपलब्ध कराने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। यह और कुछ नहीं बल्कि कालाबाजारी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी अस्पतालों में एक चिकित्सा पेशेवर को तैनात करेगी, जो आधिकारिक ऐप पर कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की सूचना देंगे और ऐसे मरीजों की भर्ती सुनिश्चित कराने का काम करेंगे।
 
दिल्लीवासियों के लिए हो स्वास्थ्य ढांचे का इस्तेमाल : दिल्ली सरकार की एक कमेटी ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर शहर के स्वास्थ्य ढांचे का इस्तेमाल केवल राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के उपचार में होना चाहिए।
 
डॉ. महेश वर्मा के नेतृत्व वाली कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा बाहर के लोगों के लिए खुला रहा तो तीन दिन में सारे बेड भर जाएंगे। 
 
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1330 मामले सामने आए। इस तरह शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 26,000 को पार कर गई है। संक्रमण से अब तक 708 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CM फडणवीस नाराज

5 स्मार्ट तरीके जिनसे बचा सकते हैं किराने की खरीदारी में ढेर सारा पैसा, जानिए कैसे करें मनी सेविंग शॉपिंग

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर बरसाए 728 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी

MP में यहां रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी, फैसला आते ही सावन पर हो गई सियासत

प्रदेश के 16 जिलों में नर्मदा परिक्रमा पथ की 1000 एकड़ भूमि पर लगाएं जाएंगे साढ़े सात लाख पौधे

अगला लेख