Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona effect : 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, हिमाचल और कर्नाटक ने लिए बड़े फैसले

हमें फॉलो करें Corona effect : 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, हिमाचल और कर्नाटक ने लिए बड़े फैसले
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (21:42 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi News) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा विभाग (Education Department) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राजधानी में सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। स्कूलों (School) के बंद रहने के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) पहले की तरह चलती रहेंगी।
 
पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि 21 सितंबर से स्कूल आंशिक रूप से खुलने शुरु हो जाएंगे। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश राज्य सरकारें अभी हिचक रही हैं।

स्कूल के प्राचार्यों को ऑनलाइन कक्षाओं या किसी अन्य कार्य के सुचारू संचालन के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को बुलाने के लिए अधिकृत किया जाता है। कोरोना वायरस के फैलने के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया था।
 
25 मार्च को, केंद्र सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की। हालांकि 8 जून से 'अनलॉक' के विभिन्न चरणों में कई प्रतिबंधों को कम कर दिया गया है, लेकिन शैक्षणिक संस्थान अब भी बंद हैं। 'अनलॉक' के तहत नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई है।

हिमाचल में सोमवार से फिर से खुलेंगे स्कूल : हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 6 महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि ये स्कूल 50 प्रतिशत शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी और कक्षा नौ से कक्षा 12वीं तक के 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। छात्र स्वैच्छिक रुप से स्कूल आएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति अनिवार्य है।

कर्नाटक में स्कूल और कॉलेज 21 सितंबर से खुलेंगे : कर्नाटक में स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज 21 सितंबर से खुलेंगे लेकिन नियमित कक्षाएं नहीं होंगी बल्कि छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित दुविधाओं को दूर करने के लिए स्कूल आकर शिक्षकों से मिल सकें। कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार नियमित कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र की मंजूरी का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा, 21 सितंबर से, कक्षा 9 से 12वीं तक के शिक्षक, अपने विषय से संबंधित छात्रों की दुविधाओं को दूर करने के लिए स्कूल में उपस्थित होंगे। यह नियमित कक्षाओं जैसा नहीं होगा।
 
नियमित कक्षाओं को फिर से शुरू करने के सवालों के जवाब में, कुमार ने कहा 'किसी भी परिस्थिति में, नियमित कक्षाएं शुरू नहीं होंगी। हम नियमित कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'किसान मारो, पंजाब मारो' षड्यंत्र का हिस्सा हैं कृषि विधेयक : अमरिंदर सिंह