Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आई दिल्ली की महिला कोरोना संक्रमित, परिवार के 17 लोग क्वारंटाइन

हमें फॉलो करें ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आई दिल्ली की महिला कोरोना संक्रमित, परिवार के 17 लोग क्वारंटाइन
, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:49 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ की चपेट में आए व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि महिला गुरुवार को संक्रमित पाई गईं। वह कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गईं थी। उनके परिवार के 17 लोग भी पृथक-वास में हैं। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूनें जीनोम अनुक्रमण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजे गए हैं।
राजस्थान के जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 9 लोग अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने मात्र 2 हफ्तों में ओमिक्रॉन से जंग जीत ली।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रविवार को ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था। तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था, जबकि उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विशेष विमान से भारत लौट रहे अफगानिस्तान में फंसे भारतीय, सिख व हिन्दू धर्मग्रंथ भी लाएंगे