इंदौर। प्रशासन की सख्ती से परेशान इंदौर वासियों के लिए यह खबर राहत दे सकती है। कलेक्टर मनीषसिंह ने शुक्रवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद कहा कि एक जून से शहर को जनता कर्फ्यू में राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ाए जाएंगे माइक्रो कंटेन्मेंट झोन। ऐसे क्षेत्र जहां संक्रमण अधिक होगा उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट घोषित कर बंद कर दिया जाएगा। झोनवार संक्रमण की समीक्षा कर मिलेगी जनता कर्फ्यू से मुक्ति।
सिंह ने कहा कि जहां संक्रमण की दर कम होगी वहां बाजार एक जून से चरणबद्ध तरह से खुलने लगेंगे। पहले चरण में सब्जी किराना के बाद थोक व्यापार व निर्माण गतिविधियों को छूट मिलेगी। दूसरे चरण में दुकाने व रेस्टोरेंट में टेक अवे की अनुमति होगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को इंदौर में समीक्षा बैठक करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को संक्रमण दर कम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आनन-फानन में हरकत में आए इंदौर प्रशासन ने 28 मई तक सख्त कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया। वहीं 29 और 30 मई को पहले से ही लॉकडाउन का आदेश होने के बाद अब इंदौर अगले 10 दिन यानी 31 मई सुबह 6 बजे तक टोटल लॉक हो गया है।