COVID-19 : कर्नाटक में घरेलू यात्री विमान सेवाएं बहाल, कई उड़ानें रद्द

Webdunia
सोमवार, 25 मई 2020 (20:01 IST)
बेंगलुरु। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के करीब 2 महीने बाद सोमवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं बहाल हो गईं। करीब 176 यात्रियों को लेकर एयर एशिया की पहली उड़ान रांची के लिए रवाना हुई। हालांकि कई उड़ानें रद्द भी की गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, रांची के लिए एयर एशिया के एक विमान ने सुबह करीब सवा पांच बजे उड़ान भरी, जबकि पहली उड़ान का आगमन सुबह करीब आठ बजे चेन्नई से हुआ। उसमें 113 यात्री सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्यों ने उड़ानों की संख्या पर प्रतिबंध लगाए हैं, कुछ ने यात्रियों के पहुंचने पर उन्हें पृथक-वास में रहने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस कारण यहां आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द भी हुई हैं।

खबरों के मुताबिक बेंगलुरु से अन्य शहरों को जाने वाली करीब 30 उड़ानें रद्द की गईं। अधिकारियों ने बताया कि शहर के हवाईअड्डे से आज करीब 60 विमानों के उड़ान भरने और 54 के यहां पहुंचने की उम्मीद है।

उनके मुताबिक कुछ यात्रियों ने आखिरी समय में टिकट रद्द कर दिया, जैसा कि बेंगलुरु से हैदराबाद उड़ान के मामले में हुआ। बेलगावी में साम्ब्रा हवाईअड्डा और मेंगलुरु हवाईअड्डे से भी कुछ उड़ानें रद्द हुई हैं।

शहर के हवाईअड्डे पर सोमवार को पहुंचने वाले यात्रियों में दिल्ली से अकेले आया पांच साल का एक लड़का भी शामिल है। उसकी मां तीन महीने बाद अपने बेटे को देखने के लिए व्याकुल नजर आई।

कर्नाटक सरकार ने कहा है कि जो लोग कोविड-19 से अधिक प्रभावित राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आएंगे उन्हें सात दिन के लिए संस्थागत पृथक केंद्र में रहना होगा जिसका खर्च यात्रियों को उठाना होगा।

कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाए जाने पर उन्हें अगले सात दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा।जो लोग कम प्रभावित क्षेत्रों से आएंगे उन्हें 14 दिन घर में पृथक-वास में रहना होगा। गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एक अटेंडेंट के साथ जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर में पृथक-वास में रहने की अनुमति होगी।

खास मामलों में जहां कारोबारी जरूरी काम से आ रहे हों, उन्हें पृथक-वास की जरूरत के बिना जाने की अनुमति होगी लेकिन उन्हें आईसीएमआर स्वीकृत लैबोरेटरी से कोविड-19 जांच रिपोर्ट लानी होगी और यह यात्रा की तिथि से दो दिन पहले की नहीं होनी चाहिए।
यात्रियों और स्टाफ को कोविड-19 प्रसार के जोखिम से बचाने के प्रयास में, बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) ने पार्किंग से लेकर विमान में सवार होने तक ऐसी व्यवस्था की है जिससे यात्री किसी चीज के संपर्क में न आएं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख