Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 बूस्टर डोज लगवाने वाले डॉ. फाउची भी कोरोना संक्रमित

हमें फॉलो करें 2 बूस्टर डोज लगवाने वाले डॉ. फाउची भी कोरोना संक्रमित
, गुरुवार, 16 जून 2022 (08:46 IST)
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक, 81 वर्षीय फाउची को वैक्सीन के सारे डोज लग चुके हैं। उन्हें बूस्टर के दो डोज भी दिए जा चुके हैं।
 
डॉ. फाउची रैपिड एंटीजन की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इस समय वह कोरोना के हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। फाउची हाल-फिलहाल के दिनों में राष्ट्रपति जो बाइडेन या अन्य किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के संपर्क में नहीं रहे हैं।
 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के एक बयान में कहा गया है कि वह कोरोना दिशानिर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं और बीमारी से उबरने के बाद ही वह काम पर लौट आएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि डॉ फाउची राष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भी व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स के एक प्रमुख सदस्य रह चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- 436 रुपए में मिलता है 2 लाख का बीमा कवर