Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus : दिल्ली में नाइट क्लब, पब, जिम और साप्ताहिक बाजार 31 मार्च तक बंद

हमें फॉलो करें Corona virus : दिल्ली में नाइट क्लब, पब, जिम और साप्ताहिक बाजार 31 मार्च तक बंद
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (00:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (Corona virus) से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर और कदम उठाते हुए सभी नाइट क्लब, पब, जिम और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस पर संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के दिशा नर्देशों के अनुरूप काम रही है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के कुल 7 मामले आए हैं जिसमें से 2 का उपचार हो गया और वह घर वापस भेज दिए गए हैं जबकि एक की मौत हुई है। 4 अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है। साप्ताहिक बाजारों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी को पहले ही 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। अब नाइट क्लबों, पब, जिम और स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने से बचें।

इसके अलावा धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक समारोहों में 50 से अधिक लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि वैवाहिक कार्यक्रम को इससे अभी अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि संभव हो तो शादी की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है तो इस पर भी विचार करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अगुवाई वाले विशेष कार्यबल ने सभी जिलाधिकारियों, उप मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर लगाने की व्यवस्था करें। उपायुक्तों और नगर निगमों से कहा कि अपने क्षेत्रों में 300 स्थानों पर डिस्पेंसर लगाने के साथ ही तरल साबुन और पानी का इंतजाम हाथ धोने के लिए करें।

सार्वजिनक परिवहन के वाहनों को कीटाणुनाशक बनाने के लिए रोजाना छिड़काव किया जा रहा है। टैक्सियों और तिपहियों को भी बस डिपों पर मुफ्त में कीटाणुनाशक बनाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा गया है वह इसका सख्ती से पालन करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देने वाले रंजन गोगोई राज्यसभा के लिए नामित