ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (ईयू) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण अमेरिका के यात्रियों के आगमन पर समूह के 27 देशों में पाबंदी लगाने की सोमवार को सिफारिश की। यूरोपीय संघ ने जून में अमेरिकी यात्रियों पर लगाई गई पाबंदी खत्म कर दी थी किंतु अब गैर जरूरी यात्रा के लिए सुरक्षित देशों की सूची से अमेरिका को हटा दिया गया है। यह फैसला गैर बाध्यकारी होगा।
यूरोपीय संघ के देशों में कोविड-19 के मद्देनजर यात्रा को लेकर कोई एकीकृत नीति नहीं है और संबंधित देश की सरकार को यह फैसला लेना होता है कि अमेरिकी यात्रियों के लिए सीमा खोली जाए या नहीं।
यूरोपीय संघ ने इसराइल, कोसोवो, लेबनान, मोंटेनेग्रो और नार्थ मकदूनिया को भी यात्रा के लिए सुरक्षित सूची से बाहर कर दिया है।(भाषा)