Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

EXCLUSIVE : कोरोना के खौफ में जी रहे पाकिस्तान के शख्स की मदद में आगे आया हिंदुस्तान का ये डॉक्टर

भोपाल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी ने की पाकिस्तान के शख्स की मदद

हमें फॉलो करें EXCLUSIVE : कोरोना के खौफ में जी रहे पाकिस्तान के शख्स की मदद में आगे आया हिंदुस्तान का ये डॉक्टर
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 11 मई 2020 (13:19 IST)
कोरोना महामारी ने सरहदों की सीमाओं को तोड़ दिया है, पूरा विश्व एकजुट होकर महामारी से लड़ रहा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना महामारी ने अपना आतंक मचा रखा है। कोरोना से जूझ रहे पाकिस्तान की इमरान सरकार ने अपने नागरिकों के इलाज के लिए भारत से जीवन रक्षक दवाईयों को देने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान एक तरफ दवाओं के लिए भारत से मदद मांग रहा हैं तो दूसरी ओर वहां के नागरिक भी कोरोना के डर को दूर भागने के लिए भारत के डॉक्टरों की मदद मांग रहे है।  
 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बंसल हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी के पास पाकिस्तान से एक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह मांगी। वेबदुनिया से खास बातचीत में डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी कहते हैं कि पहले जब कॉल आया तो वह थोड़ा झिझके लेकिन जब कॉल करने वाले शख्स ने अपना परिचय देते हुए टेलीमेडिसिन के जरिए उनसे चिकित्सीय सलाह मांगी तो उन्होंने अपने चिकित्सीय कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए उसकी मदद की।  
 
वेबदुनिया से बातचीत में डॉक्टर सत्यकांत इस पूरी घटना का विस्तार से बताते हुए कहते हैं कि रविवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विहाडी जिले के भूरेवाल के रहने वाले शख्स इकबाल (बदला हुआ नाम ) जो पहले से ही एंजाइटी डिसआर्डर से जूझ रहे थे उनको इन दिनों हर समय कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का डर सता रहा था, जिसके चलते उन्होंने कई स्थानीय डॉक्टरों के संपर्क किया लेकिन जब उनको आराम नहीं मिला तो उन्होंने गूगल और सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में सर्च किया और उनसे संपर्क किया। 
 
डॉक्टर सत्यकांत कहते हैं कि उन्होंने न केवल टेलीमेडिसिन के जरिए उनकी काउंसलिग की बल्कि लाहौर के कई मनोचिकित्सक डॉक्टरों के नाम सर्च कर उनको उपलब्ध कराए। जिसके  बाद फोन करने वाले शख्स ने उनको न केवल धन्यवाद दिया बल्कि भोपाल आकर मिलने की बात भी कही।      
 
कोरोना काल में मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी जो लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने और लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार जागरूक कर रहे थे वह कहते हैं कि प्राचीनकाल से यहां तक कि रामायण में भी लक्ष्मण जी का इलाज लंका के राजवैद्य ने किया। आज जब पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुश्किल घड़ी में पूरा विश्व की मदद के लिए आगे आकर खड़े हुए है तब उन्होंने भी पाकिस्तान में रहने वाले व्यक्ति की मदद कर अपना धर्म निभाया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19: गृह मंत्रालय के निर्देश- बॉर्डर पर डॉक्टरों-मेडिकल स्टाफ को न रोकें