Corona से जंग, मत बनिए समाज के दुश्मन, लॉकडाउन में घर में ही रहें

वृजेन्द्रसिंह झाला
कोरोना वायरस (Corona Virus) की घातकता और गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि दुनिया भर में मरने  वालों का आंकड़ा 16 हजार 500 से ऊपर पहुंच गया है। भारत में ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 500 से ऊपर  हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 10 के आसपास है। अमेरिका जैसे विकसित देश भी इस वायरस के आगे खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं क्योंकि इसका कोई वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है। अर्थात बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। 
 
लगभग पूरे भारत में ही लॉकडाउन की स्थिति है। पंजाब और महाराष्ट्र में हालात को देखते हुए राज्य सरकारों को कर्फ्यू  लगाने का फैसला लेना पड़ा। लेकिन, सबसे बड़ा प्रश्न तो यह है कि क्या कोरोना जैसे घातक वायरस से बचने या बचाने  की जिम्मेदारी सिर्फ केन्द्र और राज्य सरकारों की ही है? क्या हमारी भी जिम्मेदारी नहीं है कि हम स्वयं को और अपने  परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखें?
 
दरअसल, लॉकडाउन की स्थिति में भी लोक अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं। इस तरह के लोगों की  मानसिकता सिर्फ शहर का माहौल देखने की होती है। ऐसे लोग अपने स्वास्थ्य के साथ ही दूसरे के स्वास्थ्य के साथ  भी खिलवाड़ कर रहे हैं। 
 
हालांकि जगह-जगह शहरों में पुलिस तैनात है। वह लोगों की जांच भी कर रही है। पहली बात तो यह है कि आप  अनावश्यक रूप से घर से बाहर ही न निकलें। यदि बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें और सड़क पर पुलिस और  प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करें। यदि पुलिसकर्मी आपसे कोई पहचान पत्र मांगें तो उनके साथ पूरा सहयोग करें। क्योंकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई व्यक्ति विशेष की न होकर पूरे देश यहां तक कि पूरी दुनिया की है। 
 
लॉकडाउन से घबराएं बिलकुल भी नहीं। लॉकडाउन का मतलब आपको घर में बंद करना नहीं है, बल्कि इस घातक  बीमारी से सबको बचाना है। यदि कोई मेडिकल इमरजेंसी होगी या जरूरी काम होगा तो पुलिस और प्रशासन आपका सहयोग ही करेंगे। अत: घबराएं नहीं, बस अपनी जिम्मेदारी समझें। क्योंकि इस घातक वायरस से लड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं हम सबकी भी है। ... तो फिर संकल्प लें कि हम घर में रहेंगे और इस वायरस से अपनी और दूसरों की भी सुरक्षा करेंगे। 

एक अपील हमारी भी : वेबदुनिया परिवार की सभी देशवासियों से अपील है कि संकट की इस घड़ी में हम 'दूरी' बनाकर अपने देश और समाज को मजबूत बना सकते हैं। अत: बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकलें। क्योंकि दूर रहकर ही हम कोरोना के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित कर सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?